Free Tifin Service Palanpur-Deesa-Dhanera
- Prakash Modi
- Mar 27, 2022
- 1 min read
श्री घाँची मोदी समाज सेवा ट्रस्ट पालनपुर द्वारा नि:शुल्क भोजन टिफिन सेवा
देश के विभिन्न क्षेत्रों से इलाज के लिए पालनपुर आने वाले अपने घांची मोदी समाज बंधुओ के लिये संस्था की और से निःशुल्क भोजन की व्यवस्था शुरू की जा रही हैं, यह टिफिन सेवा जरूरतमंद को उनके अस्पताल के रूम तक लाकर देने की व्यवस्था की गई हैं,
आप सभी समाज बन्धुओ से निवेदन हैं कि इस सेवा संदेश का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करें ताकि जरूरतमंद समाज बन्धुओं को इसका फायदा मिल सकें
टिफिन सेवा भामाशाह~ 1)श्री दशरथ भाई टी. पढीयार (मोदी) 2)श्री दशरथ भाई बी. बोडाणा (मोदी) 3) भरतकुमार ओ मोदी डीसा 4) मयुर कुमार आर मोदी 5 ) राम भरोसे 6) डॉ प्रदिप भाई पढीयार (मोदी) 7)रमेशभाई भाटी (मोदी) पालडी सरपंच 8) गीगलेशभाई राठोड (मोदी)हरियावाडा 9) जयंतिलाल केशवलाल मोदी (सलेमकोट) (हाल, पालनपुर) 10) श्री पंकज भाई टी मोदी ( शिक्षकल ) 11 ) पूजा क्रिएशन-मुंबई(बांकली वाले) 12)श्री वेनारामजी परमार

Palanpur - Deesa - Dhanera
Comentários